July 11, 2009

भारत की जनसंख्या : जनगणना 2001 पर आधारित तथ्य

आजविश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रस्तुत हैं कुछ बोलते तथ्य :

*
चीन, अमेरिका, इन्डोनेशिया एवम ब्राजील को छोड़कर किसी भी देश की जनसंख्या उत्तरप्रदेश की जनसंख्या(16,60,52,829 व्यक्ति) से अधिक नहीं है |
* भारत की जनसंख्या
प्रति
वर्ष उतनी बढ़ जाती है, जीतनी की आस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या (21,839,000) है |
* विश्व की कुल जनसंख्या 6,706,993,१५२ (छः अरब, सत्तरकरोड़, उनहत्तर लाख, तिरानवे हजार एक सौ बावन )
* वार्षिक जनसंख्या वृद्धि ___विश्व - 1.18% , भारत -1.58%, अमेरिका - 0.883%
भारत का क्षेत्रफल_____32,87,263 वर्ग किमी (विश्व में सातवाँ स्थान प्रथम स्थान - रूस)
जनसंख्या _____________ 1,02,70,15,247 (चीन के बाद दूसरा स्थान)

पुरूष _____________53,12,77,078
महिलाएं___________49,57,38,169
साक्षरता दर ________ 65.38%
महिला साक्षरता _____54.16%
लिंगानुपात ________933 महिलाएं (प्रति हजार पुरूष)
जनसंख्या घनत्व ___ 324

अधिक जनसंख्या वाले राज्य :
उत्तरप्रदेश
--16,60,52,859
महाराष्ट्र ---9,67,52,247
बिहार ----8,28,78,796

न्यूनतम जनसंख्या वाले राज्य: . सिक्किम . मिजोरम

सर्वाधिक साक्षरता वाले राज्य :
1
. केरल 90.92%
2. मिजोरम 88.49% 3. गोवा 83.32%
4
. महाराष्ट्र 77.27% 5. हिमाचल प्रदेश 77.13%


दशकीय जनसंख्या वृद्धि ___________21.34%
सार्वाधिक जन घनत्व वाला राज्य ____पश्चिम बंगाल (904 प्रति वर्ग किमी)
न्यूनतम जन घनत्व वाला राज्य _____अरुणाचल प्रदेश(१३ प्रति वर्ग किमी)
सर्वाधिक जन घनत्व वाला केन्द्रशासित प्रदेश ________दिल्ली (9,294 प्रति वर्ग किमी)
न्यूनतम साक्षर राज्य _________बिहार (पुरूष 47.53%, महिलायें 33.57%)
विश्व की जनसंख्या का कुल प्रतिशत __________16.07 प्रतिशत

सार्वाधिक लिंगानुपात वाले राज्य :
केरल (1058) छत्तीसगढ़ (990) तमिलनाडु(986) आँध्रप्रदेश (978) मेघालय (975)

न्यूनतम लिंगानुपात _____________हरियाणा (861 महिलायें)

सार्वाधिक निर्धन राज्य ________उडीसा (47.15%),बिहार(42.60%), मध्य प्रदेश(37.43%)
सिक्किम(36.55%), असम (36.09%)

नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत ________27.78%

सन १९९१-२००१ के दौरान नए
बनाए गए जिलों की संख्या __________
127

लिंगानुपात : 1901-2001
_______________________
जनगणना वर्ष लिंगानुपात(प्रति हजार पुरुषों के पीछे महिलाओं की संख्या)
1911 ________ 964
1926________ 955
1931_________950

1941_________945
1951________ 946
1961_________ 941
1971_________ 930
1981_________ 934
1991_________ 927
2001_________ 933

10 comments:

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने. साधुवाद.

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी जानकारी |

    ReplyDelete
  3. बस बस बस.. ये आंकड़े अगले दस साल बाद के जनसंख्या दिवस पर भी बिल्कुल ऐसे ही रहें तो बात बने.. आभार

    ReplyDelete
  4. विश्व की जनसंख्या का बढ़ना थोड़ा धीमा हुआ है यह अच्छी खबर है। पर भारत में साक्षरता, शहरीकरण, आदि के आंकड़े अब भी चिंतनीय हैं।

    इन आंकड़ों में कुछ और जानकारी जोड़ देते तो बढ़िया रहता, जैसे युवा जनों का अनुपात, बाल मृत्यु दर, जीवन की प्रत्याशा, आदि।

    उपयोगी जानकारी है, धन्यवाद।

    ReplyDelete
  5. I think अगर भारत का प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य के प्रति अग्रसर हो जाए और सरकार द्वारा परिवार नियोजन क्यों चलाया जा रहा है उन सभी पर ज्यादा ध्यान ध्यान दें तो सुधार हो सकता है और प्रत्येक नागरिक को बेटे और बेटी को बराबर समझना चाहिए आमतौर पर आदमी में यही बात है भारत मां को नमन

    ReplyDelete
  6. I think अगर भारत का प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य के प्रति अग्रसर हो जाए और सरकार द्वारा परिवार नियोजन क्यों चलाया जा रहा है उन सभी पर ज्यादा ध्यान ध्यान दें तो सुधार हो सकता है और प्रत्येक नागरिक को बेटे और बेटी को बराबर समझना चाहिए आमतौर पर आदमी में यही बात है भारत मां को नमन

    ReplyDelete
  7. Hum sabhi yhi ummid karte hai kerala jaisi literacy sampurn hindustan me ho

    ReplyDelete
  8. Hum sabhi yhi ummid karte hai kerala jaisi literacy sampurn hindustan me ho

    ReplyDelete

नेकी कर दरिया में डाल