कविता लिखी बच्चों के लिए (बडे बच्चे भी आजमा सकते )
घुमड घुमड कर आए बादल
रिमझिम बारिश लाए बादल
गर्मी ने खुब की शैतानी
ठंडी बूँद गिराए बादल
तड तड तड तड बिजली चमके
गड गड गड गुर्राए बादल
कागज की है नाव तैरती
नदी सडक पर लाए बादल
छप छप छप छप बिट्टू चलती
छींटों से घबराए बादल
सर सर सर सर हवा बह रही
पौधों को हर्षाए बादल
झूम रही हैं डाली डाली
पत्तों को नहलाए बादल
चिडिया झटक रही पंखों को
उसके पंख भिगाए बादल
चिंटू मिंटू खेलें पानी
मम्मा से डांट खिलाए बादल
बिट्टू की तो हो गई छुट्टी
सब से काम कराए बादल
छतरी लेकर निकलीं मैडम
जोर से बारिश लाए बादल
कुत्ते ने छाता क्यों न लगाया
पप्पू का प्रश्न उठाए बादल
दादा बोले अब तो बरसो
बहुत देर से आए बादल
जल्दी जल्दी लौट रहे थे
घर में कुछ भूल आए बादल
घुमड घुमड कर आए बादल
रिमझिम बारिश लाए बादल
गर्मी ने खुब की शैतानी
ठंडी बूँद गिराए बादल
तड तड तड तड बिजली चमके
गड गड गड गुर्राए बादल
कागज की है नाव तैरती
नदी सडक पर लाए बादल
छप छप छप छप बिट्टू चलती
छींटों से घबराए बादल
सर सर सर सर हवा बह रही
पौधों को हर्षाए बादल
झूम रही हैं डाली डाली
पत्तों को नहलाए बादल
चिडिया झटक रही पंखों को
उसके पंख भिगाए बादल
चिंटू मिंटू खेलें पानी
मम्मा से डांट खिलाए बादल
बिट्टू की तो हो गई छुट्टी
सब से काम कराए बादल
छतरी लेकर निकलीं मैडम
जोर से बारिश लाए बादल
कुत्ते ने छाता क्यों न लगाया
पप्पू का प्रश्न उठाए बादल
दादा बोले अब तो बरसो
बहुत देर से आए बादल
जल्दी जल्दी लौट रहे थे
घर में कुछ भूल आए बादल
दादा बोले अब तो बरसो
ReplyDeleteबहुत देर से आए बादल
Bachpan aur Dada dono yaad aa gaye.
:)) तो अब बाल-कविता पर भी हाथ साफ़ किया जा रहा है? कोई विधा छोड़ेंगे??
ReplyDeleteबढ़िया है ...मुझे पसंद आई ..
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी लगी बाल रचना .
ReplyDeleteबड़े बच्चों के लिये भी है, यह कविता।
ReplyDeleteबादल और बरसात का समां बांध दिया है आपने।
ReplyDeleteबहुत सुंदर प्रस्तुति।
आज हमारे ब्लॉग पर धारासार धरा पर लिखे अकल्पित नाश की चर्चा है।
http://manojiofs.blogspot.com/2010/07/blog-post_24.html
:)) kyaa baat hai !
ReplyDeleteaaj kal bachchon ke saath bachche ho rahe ho.
सुंदर...सरस कविता
ReplyDeleteस्वाधीनता दिवस पर हार्दिक शुभकामानाएं.
ReplyDeleteप्कुछ कमजोर पड़े दोहों के बावजूद प्यारी कविता.
ReplyDeleteवाह जी वाह ... अच्छी ग़ज़ल है बच्चों क़ि .... बहुत पसंद आई .....
ReplyDeleteमैं बड़ा बच्चा हूं। मुझे मज़ा आया।
ReplyDelete