April 24, 2009

वह अदृश्य है !


वह क्या है ?
जो
मुझे जोड़ता
है
तुमसे,
और तुम्हे मुझसे,
बिना किसी माध्यम के
बिना किसी कारण के.
वह क्या है ?
जो मुझे दिखाता है
तुम्हारा
चेहरा,
और
शायद तुम भी,
महसूस
कर सकते हो मुझे,
जैसे मैं सामने ही बैठा हूँ.

वह क्या है ?
जो एहसास कराता है
मां को बच्चे की भूख का,
उतारता है उसके स्तनों में अमृत
और पोसता है आइन्स्टीन और बुद्ध को.

वह क्या है
जो मुझे खुश कर देता है,
तुम्हे देखकर, वर्षों बाद
सारे स्वार्थों
और
संबंधो के ख़त्म हो जाने पर भी.

वह क्या है ?
दूरियां
जिसके लिए,
अपना
अर्थ खो देती हैं, और
समय विलीन हो जाता है,
क्या किसी ने अपने
प्रिय
के पास बैठकर,
समय का अनुभव किया है ?

क्या वह एहसास है,
क्या मैं उसे भावना कहूं,
या उसे प्रेम कह दूं,
उसे तुम जो भी नाम दो
कुछ फर्क नहीं पड़ता,
बल्कि उसे नाम की सीमा से मुक्त रखो.

वह तुम्हे विशिष्ट नहीं सामान्य बनाता है,
विशेष नहीं सरल बनाता है,
बूढा नहीं जवान बनाता है,
वह तुम्हे समझदारी के बोझ से
मुक्त करता है, और
बिना पाने की इच्छा के खोने
की इजाजत देता है.

जो मौत के सामने भी
भगत सिंह का वजन बड़ा देता है,
और उसे पुलक से भर देता है.

क्योंकि वह क्या है
यह महत्वपूर्ण ही नहीं है,
वह होना चाहिए यही महत्वपूर्ण है.

क्योंकि वह वही है,
जो हमें मनुष्य बनाता है.
उसकी कमी मनुष्यता की कमी है,
जीवन की कमी है,क्योंकि
वह जीवन को जीवंत बनाता है

मैं नहीं जानता वह क्या है ?
मैं जानना चाहता था कभी,
पर अब नहीं जानना चाहता.

पर इतना तय है कि
वह मनुष्य को मशीन

होने से शैतान होने से बचाता है।

इस कविता का बहुत ही खूबसूरती से किया गया अंग्रेजी अनुवाद What is That
यहां पढ सकते हैं |
http://thatlovedflower.blogspot.com/2009/05/this-is-summary-whats-that-that-unites.html

4 comments:

  1. बहुत खूबसूरत रचना. मुझे तो लगता है, कि ये केवल प्रेम है,जो इंसान को शैतान होने से बचाता है.बधाई.

    ReplyDelete
  2. You have touched the topic in a very lucid and comprehending manner. The style of writing is impressive and i rate your creative at par with other of your genre. I wish you wrote many such pieces and wish vivacity to your creativity.

    Love certainly as Bandana has said. It is love that makes the difference. The absence of love causes all negative things to happen. But Love yes love, The Dhair Akshyar as we all know has key to everything. It can soothes the burning anger of Lord Shiva and makes him Ashutosh.

    All the problems that we see in today's world can be solved by love. It is the lack of love that induces countries to fight. It is lack of love that causes rancour in hearts of peoples.

    The current election propaganda that we have seen was nothing but lack of love. It is lack of love for which the leaders are spewing venom on others and polluting the society in general. Not a single leader described his qualities rather showed the shortcomings of his opponents for lack of love.


    "I have seen in your eyes, the fragrance of love, let love remain love, don't give it a name." Says a hindi poet. Remember him as i have translated a popular hindi humbers of a hindi film. You guess.

    Good word jugglery and mesmerism of thought process. Keep it up.

    ReplyDelete
  3. ढेर सी बधाई!
    बहुत सुंदर
    अच्छी रचना। वाह।
    kamal ashique,
    09412561672
    www.ashiquekamal.blogspot.com
    kamalashique@gmail.com
    kamalashique@rediffmail.com

    ReplyDelete
  4. Bahut sundar...Pahli bar aaya hoon...lag raha hai jaise barson se yahan aata raha hoon...Mithash hi aiai hai apki rachna me...

    ReplyDelete

नेकी कर दरिया में डाल