बात सच है, पर चलन में है नहीं
आपकी बातें सहन में हैं नहीं
बात कैसे बोल दी तुमने यहॉं
बात जो अपने जेहन में है नहीं
बात करते ही रहो हर बात पर
आपात तो अपने वतन में है नहीं
बात हमसे ऑंकडों की न करो
एक भी संख्या फलन में है नहीं
बात पूछेगी तुम्ही से जान लो
ऐसे कैसे तन, वतन में है नही
बात करने के लिए ही बोलते हैं
ज्ञान की इच्छा जतन में है नहीं
अब कहॉं ले जाओगे बरसात में
एक भी गागर तपन में है नहीं
बात उनकी जब सुने ऐसा लगा
बात ऐसी सब मुखन में है नहीं
बोलते हैं सभी खुल जाने पर
नाम सबका बतकहन में है नहीं
मिल गए हो आज खुलकर बात कर लो
है बात में जीवन, मरण में है नहीं
गड्ढे खोदोगे तुम्ही पहले गिरोगे
कोई नागा इस नियम में है नहीं
दिल में अपने एक सागर तुम बसा लो
फासला धरती गगन में है नहीं
बहुत सुन्दर रचना और अभिव्यक्ति
ReplyDeleteगढ़्ढे खोदोगे पहले तुम गिरोगे....
ReplyDeleteबहुत सही!!
बेहतरीन रचना!
शानदार और मनमोहक।
ReplyDeleteबात क्या ...सच्चाई ही कहाँ है
ReplyDeleteआजकल चलन में ..!!
बहुत सही कहा जो किसी के लिये गड्डे खोदता है वो खुद ही उस मे गिरता है पूरी रचना बहुत अच्छी है शुभकामनायें
ReplyDeleteदिल मे----गागर बसा लो
ReplyDeleteफ़ासला धरती गगन मे है नही
अच्छी रचना
बात करते ही रहो हर बात पर,
ReplyDeleteआपात तो अपने वतन में है नहीं.
सच है अब केवल बातें ही करते हैं हमारे कर्णधार और जनता भी.
बढ़िया रचना , शुभकामनाएं !
ReplyDeleteबात अच्छी है, तो उसकी हर जगह चर्चा करो,
ReplyDeleteहै बुरी तो दिल में रक्खो, फिर उसे अच्छा करो।
ये जो ऊपर में मैंने लिखा है, वह अनौपचारिक बात है।
Shuru ke do sher khas taur par achchhe lage. sahi raste par ja rahe haiN aap. chalte rahiye.
ReplyDeleteहर पंक्ति बहुत कुछ कहती हुई, बेहतरीन अभिव्यक्ति, बधाई ।
ReplyDeleteRoj marra ke jeevan se uthaaye lamhon ko sanjo kar likhi shaandaar gazal... har sher ghilte huve gulab ki tarah ...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर रचना और अभिव्यक्ति.....
ReplyDeleteपूरी रचना बहुत अच्छी है ,
शुभकामनायें.....
सच बात को सलीके से कहना कोई आपसे सीखे।
ReplyDelete------------------
सिर पर मंडराता अंतरिक्ष युद्ध का खतरा।
परी कथाओं जैसा है इंटरनेट का यह सफर।
kya baat hai ,mujhe to sabhi mukhre behtrin lage ,mithe raso se bhari laazwaab rachna ,
ReplyDelete