October 06, 2009

सपने प्राथमिक हैं, बाकी सब उसके पीछे

1
बदलाव के तूफ़ान में कभी कभी हम अपनी सही दिशा पा लेते हैं |

2
जो देता है, वही पाता है

3
आदमी और जो वह जीवन में पाना चाहता है, उसके बीच सिर्फ़ प्रयत्न करने की इच्छाशक्ति और यह विश्वास होता है कि यह सम्भव है

4
सपने प्राथमिक हैं, बाकी सब उसके पीछे
















अपनी खुशी को दूसरों के साथ साझा कीजिये
















छोटी छोटी चीजों का आनंद लीजिये, एक दिन आप पीछे देखेंगे और पायेंगे की वे बड़ी चीजें थीं
















अपना मुंह सूरज की तरफ़ रखिये, आपको अँधेरा नही दिखेगा















प्रसन्नता एक प्रकाश है जो आपको आशा, विश्वास और प्रेम से भर देता है
















हंसना एक त्वरित विश्राम है
















१०
प्रेम करना और प्रेम पाना, दोनों तरफ़ से सूर्य को महसूस करने जैसा है |
















११
यह जीवन की सबसे बड़ी करूणा है कि कोई भी व्यक्ति दूसरे की मदद करने में ख़ुद की मदद होने की भावना महसूस किए बिना, ईमानदारी से दूसरे की मदद नहीं कर सकता
















१२
ख़ुद को ज़रा सीमाओं के पार उछालिये, बाकी सब अपने आप हो जाएगा

4 comments:

नेकी कर दरिया में डाल