January 30, 2009

घोटाले वाले कहाँ हैं आजकल !

एक दिन मुझे ख्याल आया कि हमारे देश में एक टाइम बोले तो समय ऐसा था कि घोटालों कि बाढ़ आई हुई थी घोटाले कि नदियाँ तो हमेशा बहती ही रहती हैं, लेकिन बाढ़ तो मानसून के टाइम पे ही आएगी ना तो भइया ऐसे समय में रोज़ नए-नए घोटाले होते रहते थे, मैं यह नहीं कह रहा कि अभी भी नहीं हो रहे होंगे जैसा कि सबको मालूम ही है कि सत्यम झूठम हो चुका है अब ये बताने कि मैं कोई जरूरत नहीं समझता कि कौन-कौन से घोटाले हुए और उसमें कौन-कौन घोटाला वीर शामिल थे मेरा निवेदन तो सिर्फ़ इतना है कि ये घोटाले वाले सारे भाई लोग है कहाँ उन घोटालों के मुकदमों, रुपैयों और उनमें लिप्त लोगों का क्या हुआ

कितने मुजरिमों को सजा हुई ?
उन्होंने कितने रुपयों पर हाथ साफ़ किया ?
उनका पूरा बायोडाटा, पासपोर्ट साइज़ फोटो सहित होना चाहिए
सरकार किसकी थी, न्यायाधीश कौन थे इत्यादि
कद्दावर नेता और प्रभावशाली लोग इनसे कैसे बच निकले विश्लेषणात्मक

फ़िर ख्याल आया कि यह काम और पीछे से हो सकता है अर्थात भारत के गणतंत्र होने के समय से
उससे पता चलेगा कि हमारे देश में घोटाला संस्कृति का विकास कैसे हुआ

कम से कम जनता को सिस्टमैटिक पता तो चले कि सफेदी के नीचे कितनी कालिख थी

पता नहीं ऐसी कोई साईट हो भी, यदि है तो मुझे बताने कि कृपा करें, यदि नहीं है तो होनी चाहिए
साईट का नाम रख सकते हैं -

Indianghotala.com


मित्रों, असली बात ये थी कि मैं एक शीर्षक से दीर्घकाय प्रविष्टी लिखने वाला था समय आभाव और ध्यान केद्रित हो पाने कि वजह से मुझे ये घोटाला करना पड़ा आशा है अन्य घोटालों कि तरह आप इसे भी भूल जायेंगे

धन्यवादम !


3 comments:

  1. जहाँ देखिए वहीं हैं जी. आप कोई ख़ुशफ़हमी मत पालिए.

    ReplyDelete
  2. भाई अर्कजेश,

    क्षमा करना काफी दिनों से न आ पाय। आप अच्छा लिख रहे हो। लिखना जारी रखें और मुझे भी सूचित करते रहें।

    ReplyDelete

नेकी कर दरिया में डाल