मैं जिम्मेदार नहीं हूँ
महँगाई के बढने का
कचडे के ढेर की तरह रोज
घोटालों के निकलने का
मैं जिम्मेदार नहीं हूं देश में
किसी भी तरह की गडबडियों का
सचिवों मंत्रियों नौकरशाहों की नियुक्तियों का
मैं बिल्कुल जिम्मेदार नहीं हूँ
किसी के मरने का