दोस्तों ! आप सभी को
नव वर्ष 2009 की
ढेर सारी शुभकामनाएं !
HAPPY NEW YEAR 2009 !
नव वर्ष 2009
मंगलमय हो !
नव वर्ष कि प्रभात रश्मियाँ
बीते कल के तम को लीलें,
सदिच्छाओं के सुयोग से
सबका जीवन सुखमय हो,
बीते कल के तम को लीलें,
सदिच्छाओं के सुयोग से
सबका जीवन सुखमय हो,
बीते वर्षों से कुछ सीखें
अपने में कुछ करें सुधार,
अन्दर का अँधियारा भागे
अंतरतम के शिव की जय हो,
शान्ति और सद्भाव बढे अब,
प्रेम और विश्वास बढे अब
ईर्ष्या-द्वेषों के घन छाँट जाएँ,
नव युग का वो सूर्य उदय हो
प्रगति की अंधी भाग दौड़ में
कहाँ जा रहें हैं हम सोचें,
उन्नति अवनति की परिभाषा
अच्छा हो जो पहले तय हो,
जात पांत के फेर न पड़कर
इंसानों से प्यार करें हम,
सब के सुख में अपना सुख हो
ऐसा अपना विश्व प्रेम हो !
कण कण में हैं इश्वर बसते
दुखियों में हम प्रभु को देखें,
जीव मात्र की सेवा करते
उस विराट में जीवन लय हो !
नया वर्ष मंगलमय हो !